-

आर्य समाज इकाई द्वारा मासिक यज्ञ

डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद की आर्य समाज इकाई द्वारा मासिक यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ विजयवंती मंत्री डॉ सुनीति आहूजा यागाचार्य संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अमित शर्मा एवं यज्ञब्रह्म डॉ प्रियंका अंगिरस के साथ साथ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक,ग़ैरशिक्षक कर्मचारी तथा विद्यार्थी भी उपस्तिथ रहे। यज्ञ के पश्चात सभी के लिए ऋषि प्रसाद की व्यवस्था भी की गई। महाविद्यालय में मासिक यज्ञ के साथ मांगलिक उत्सवों पर भी यज्ञ का आयोजन किया जाता है। यज्ञ का उद्देश्य सभी की मंगल कामना के साथ आर्य समाज के नियमों तथा गतिविधियों से सभी को अवगत कराना है। इस अवसर पर डॉ रुचि अरोड़ा,डॉ अंजू गुप्ता,डॉ ललिता ढींगरा,डॉ सुरभि,डॉ प्रिया कपूर आदि प्राध्यापक उपस्तिथ रहे।