डीएवी सेंटेनरी कॉलेज में "
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस" विषय पर सत्र का आयोजन
डीएवी सेंटेनरी कॉलेज फ़रीदाबाद के
बीसीए विभाग और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा बीसीए अन्तिम वर्ष के छात्रों के लिए "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस" पर एक सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
कृत्रिम बुद्धिमत्ता और क्लाउड सिमुलेशन में उद्योग का प्रदर्शन रहा।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री यश कुमार रहे। ( डुकैट कंपनी) इस कार्यक्रम में लगभग साठ विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. विजयवंती के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सुश्री उत्तमा पांडे (प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी) द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में बीसीए विभाग की एचओडी डॉ मीनाक्षी हुडा और डीन श्री दिनेश कुमार भी उपस्थित रहे।