Students were guided on the topic of CAA and NRC

A discussion was held in DAVCC to introduce students about CAA and NRC. Sh. Krishna Singhal, representative of five popular states of India and member of RSS, was the main speaker during the session. Dr. Arvind Gupta was also there to talk on this topic. Sh. Singhal introduced students with the Indian Citizenship Act and the new changes occurring in the law. Dr. Satish Ahuja, principal DAVCC, gave information to students about NRC and CAA by telling them the importance of their I’d cards. In the end of the discussion, Professor Mukesh Bansal asked students about their views on the particular topic.

सी ए ए और एन आर सी विषय पर कॉलेज के युवा छात्रों का किया गया मार्गदर्शन |

देश में वर्तमान में चल रहे ज्वलंत विषय  “सी ए ए “और “एन आर सी ” से छात्र-छात्राओं को विधिवत परिचय कराने के लिए डी ए वी शताब्दी कॉलेज , फरीदाबाद में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया | इस परिचर्चा में भारत के पांच प्रमुख राज्यों का प्रतिनिधित्व कर रहे आर एस एस प्रमुख और पेशे से इंजीनियर श्री कृष्ण सिंघल बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहे| उनके साथ इस विषय पर जानकारी देने के लिए  डॉ अरविंद गुप्ता भी उपस्थित थे| इस अवसर पर श्री कृष्ण सिंघल ने भारतीय नागरिकता कानून का परिचय कराते हुए वर्तमान में इसमें हुए संशोधन से युवा वर्ग को अवगत कराया|भारतीय नागरिकता कानून को लचीला बताते हुए उन्होंने इसमें हुए संशोधन को उचित ठहराया| श्री सिंघल ने जे  एन यू में हो रहे दंगों एवं प्रदर्शनों को अनुचित बताते हुए उपद्रवो  तत्वों के कारण विश्वविद्यालय की अर्जित गरिमा को पहुंची क्षति पर चिंता व्यक्त की और युवा पीढ़ी से “सहिष्णुता  ” पर बल देने का संदेश देते हुए उचित एवं अनुचित  में अंतर करने की सही शिक्षा अर्जित करने की सलाह दी |डॉ अरविंद गुप्ता ने एन आर सी पर चर्चा करते हुए छात्रों को बताया कि किसी भी राष्ट्र की तरक्की वहां रह रहे लोगों की मानसिक दक्षता और क्षमता के उचित और सार्थक प्रयोग पर निर्भर करती है |उन्होंने वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर प्रश्न उठाते हुए छात्रों को चेताया कि मैंकाले पद्धति ने ही भारतीयों को शिक्षित बनाकर भी उन्हें पंगु बनने पर मजबूर कर दिया है|  मातृ भाषा को महत्व न देकर विदेशी भाषा पर अधिक ध्यान देना किसी भी राष्ट्र के उत्थान में अवरोध प्रकट करता है कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहुजा जी ने छात्रों को उनके आई कार्ड परिचय पत्र की महत्ता बताते हुए अत्यंत सरल उदाहरणों से सी ए ए और  एन आर सी के विषय में जानकारी दी | उन्होंने छात्रों को शिक्षा ग्रहण करके भारत में ही उसको साध्य बनाने का मार्ग अपनाने का सुझाव दिया | परिचर्चा के अंत में प्रोफेसर मुकेश बंसल ने मुख्य वक्ताओं का ध्यानवाद करते हुए छात्रों को अपने विचार और प्रश्नों को पूछने के लिए आमंत्रित किया|अंत  प्रोफेसर मुकेश बंसल ने छात्रों से प्रश्न किया कि भारत सरकार द्वारा उठाये  गए कदम पर सभी की क्या राय है | इस प्रश्न पर सभी छात्रों ने सर्वसम्मति से इस कदम को उचित ठहराने की बात रखी |छात्रों ने मीडिया कर्मिया के द्वारा उठाए गए कदम और दिखाये गए खबरों की निंदा करते हुए  उन्हें वास्तविकता पर ध्यान केंद्रित करने की दिशा में कार्य करने का अनुरोध किया | श्री कृष्ण सिंघल ने इस सुझाव पर अपनी सहमति देते हुए मीडिया के कानून में परिवर्तन लाने का बीड़ा आज की युवा पीढ़ी के कंधों पर डालने का आग्रह किया | उन्होंने युवा पीढ़ी को ही इस देश में नाम परिवर्तन और नई सोच लाने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आने का संदेश दिया परंतु साथ ही यह जताया कि भावुकता और जोश में वे कोई भी गलत कदम न उठाये |