सहायक प्रोफेसर ने सरकारी स्कूल के छात्रों को कंप्यूटर की दी जानकारी

डीएवी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद में बी बी ए विभाग द्वारा दो दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन गांव पावटा के सरकारी स्कूल में किया गया | इस कार्यक्र्म के तहत बी बी ए विभाग के सहायक प्रोफेसर मीनाक्षी कौशि, निशिका गर्ग और स्नेहलता और शिवानी हंस ने 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को कंप्यूटर के प्रयोग के बारे में अवगत कराया | इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी स्कूल के छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा और उसके उपयोग के प्रति जागृत करना है | कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहुजा जी ने बताया कि कॉलेज में शिक्षा के साथ-साथ समाज व राष्ट्र कल्याण की गतिविधियों में अपनी भागीदारी तय करना भी हम सभी का कर्तव्य है और ऐसे आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से कॉलेज के शिक्षकों को समाज हित कार्यक्रमों के प्रति जागृत किया जाता है | इस कार्यक्रम में 115 विद्यार्थियों को कंप्यूटर के विषयों के बारे में जानकारी दी गई | इस गतिविधि में सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया |इस कार्यक्रम का आयोजन ओमिता जौहर और स्मृति शर्मा के देखरेख में किया गया |