1 हरियाणा नेवल यूनिट एनसीसी फरीदाबाद के द्वारा डी ए वी शताब्दी कॉलेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और अंगदान के ऊपर महारैली व् रंगारंग कार्यकर्म का आयोजन
1 हरियाणा नेवल यूनिट एनसीसी फरीदाबाद के द्वारा डी ए वी शताब्दी कॉलेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और अंगदान के ऊपर महारैली व् रंगारंग कार्यकर्म का आयोजन किया गया| डी सी पी फरीदाबाद डॉ अंशु सिंघला बतौर विशिष्ट अतिथि रैली को झंडा दिखा कर महारैली की शुरुआत की| विशाल रैली मे कैडेट्स यूनिट से शहर के मार्गो से होते हुए कॉलेज तक बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ और अंगदान के लिए नारे और तख्ती के माध्यम से लोगो को जागरूक किया|इसके उपरांत विभिन्न कॉलेजों के गाने और गायन के माध्यम से सभी दर्शकों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और अंगदान जैसी गंभीर विषय को अत्यंत सरलता और सहजता के साथ प्रस्तुत किया| डीएवी शताब्दी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुनीति आहूजा जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही| डॉ सुनीति आहूजा अपने शब्दों से कैडेट्स में समाज सेवा के प्रति जोश और उत्साह भर दिया| एग्जीक्यूटिव ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर अजय राजपुरोहित बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे| इस कार्यक्रम में पंडित जवाहरलाल नेहरू गवर्मेंट कॉलेज, अग्रवाल कॉलेज, गवर्मेंट कॉलेज तिगांव, जेसी बोस यूनिवर्सिटी, एपीजे स्कूल, बी पी पब्लिक स्कूल, पाइनवुड इंटरनेशनल स्कूल, गवर्नमेंट स्कूल सिहि, गवर्नमेंट स्कूल एन एच ५ , डी सी मॉडल स्कूल, एच डी सहलवास झज्जर, एस पब्लिक स्कूल, ऋषिकुल विद्यापीठ के एनसीसी के यूनिट के लगभग 730 कैडेट्स ने भाग लिया | विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों से आए ए एन ओ, सी टी ओ स्टाफ और पी आई स्टाफ का डीएवी शताब्दी कॉलेज के एनसीसी यूनिट के सी टी ओ रवि कुमार ने स्वागत किया| इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन करने में ब्राइट कैरियर एकेडमी फरीदाबाद का विशेष योगदान रहा|