संस्कृत सप्ताह का समापन
डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद के संस्कृत विभाग ने 14 से 20 अगस्त का समय संस्कृत सप्ताह के रूप में हर्षोल्लास से मनाया | विभागाध्यक्ष डॉ दिव्या त्रिपाठी जी ने इस बीच अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया | इस कार्यक्र्म में वृक्षारोपण, कक्षा-स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रज्यस्तरिये स्लोकोच्चारण एवं सुभाषित लेखन प्रतियोगिताओं के साथ संस्कृत सप्ताह संपन्न हुआ | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सतीश आहुजा जी ने भारतीय संस्कृति के साथ प्राचीन ज्ञान को समझने के लिए संस्कृत भाषा की उपयोगिता तथा महत्व बातये | प्रतियोगिताओं में विभिन्न महाविद्यालयों से विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें प्रथम पुरस्कार पुरस्कार प्राप्त किया | श्लोकउच्चारण में प्रथम पुरस्कार डी ए वी शताब्दी कॉलेज की निशा, द्वितीय के एल मेहता कॉलेज की खुशी एवं तृतीय पुरस्कार तृतीय पुरस्कार एसडी कॉलेज पलवल के दिनेश व् यशिका एवं अनीता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया | सुभाषित लेखन प्रतियोगिता में एसडी कॉलेज पलवल के भीष्म, डीएवी कॉलेज के राहुल, के एल मेहता कॉलेज की छात्रा कोमल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया | निर्णायक मंडल में डॉ सुनीति आहूजा जी , डॉ दिव्या त्रिपाठी जी , डॉ सविता भगत और अंजलि मनचंदा शामिल थी | इस मौके पर मुकेश बंसल जी , मीनाक्षी हूडा, वीरेंदर भसीन, अंकिता रंजन, रवि कुमार, सरोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे |