विज्ञान विभाग द्वारा फूड कैंपेन एंड फूड हाइजीन अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन
डी ए वी शताब्दी फरीदाबाद के विज्ञान विभाग द्वारा फूड कैंपेन एंड फूड हाइजीन अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन सरकारी स्कूल एनआईटी फरीदाबाद में किया गया | बीएससी प्रथम वर्ष के छात्रों ने स्कूल के बच्चों को पौष्टिक आहार जैसे फल जूस आदि वितरित किए कॉलेज के छात्रों द्वारा एक वार्ता का भी आयोजन किया गया |इस कार्यक्र्म के तहत कॉलेज के हिंदी विभाग की प्रोफेसर ममता कुमारी और स्वेता वर्मा ने साई धाम स्कूल के बच्चो को फल और स्टेशनरी वितरति किये | इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी स्कूल के छात्रों को पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी प्रदान करना था | कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा जी का सदैव यही प्रयास होता है कि कॉलेज में शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा व राष्ट्र कल्याण की गतिविधियों का आयोजन होता रहे | इस कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान विभाग के प्राध्यापकों पूजा शर्मा व राजकुमारी के संयोजन में किया गया |