डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त किया
डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के हिंदी विभाग के विद्यार्थियों ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार हासिल किए | बी.ए. द्वितीय वर्ष की श्वेता ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम रही तो द्वितीय वर्ष की राशि ने द्वितीय स्थान प्राप्त की|बी.ए.जे.एम.सी. की छात्रा स्वीटी को भाषण प्रतियोगिता में प्रथम एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ|बी.बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा अंजलि अरोड़ा को पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार पर संतोष करना पड़ा|महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा जी ने महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए विद्यार्थियों को शुभाशीष दिए | इस अवसर पर डॉ सुनीति आहूजा जी ने विद्यार्थियों एवं टीम मैनेजर ममता को बधाई दी