डी ए वी शताब्दी कॉलेज में कोरोना वायरस से बचाव के लिए हवन का आयोजन
डी ए वी शताब्दी कॉलेज,फरीदाबाद में कोरोना वायरस से बचाव के लिए हवन का आयोजन किया गया |डी ए वी कॉलेज में नियमित रूप से हवन का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रतिदिन कॉलेज की एक कक्षा के छात्र व अध्यापक भाग लेते हैं | इसी श्रंखला में एक कॉलेज के स्टाफ के जन्मदिन व शादी की सालगिरह के अवसर पर विशेष हवन का आयोजन किया जाता है | आज की समस्या कोरोना वायरस से बचाव हेतु भी विशेष हवन का आयोजन किया गया | कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा जी का मानना है कि हिंदू संस्कृति व देशी इलाज द्वारा किसी भी समस्या का समाधान किया जा सकता है उन्होंने कहा कि हिंदू संस्कृति का मूल हवन है जिसके द्वारा हम ईश्वर का ध्यान व धन्यवाद करने के साथ वातावरण को शुद्ध करके किसी भी वायरस से बचाव किया जा सकता है डॉ सुनिति आहूजा जी ने कहा कि जहां आज दुनिया कोरोना वायरस से भयभीत है हम अपने वैदिक तरीकों को अपनाकर बचाव कर सकते हैंइस अवसर पर डॉ नरेंद्र, डॉ डी.पी. वैद्द, प्रिया, ललिता ढींगरा, डॉ अंकुर अग्रवाल, शिवानी हंस, रूपल, भानु, रश्मि , रंजू, चित्रा , महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे|