डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज एक दिवसीय यात्रा का आयोजन
डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज ,फरीदाबाद में पर्यटन विभाग के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय यात्रा का आयोजन किया गया । इस यात्रा का मुख्य उद्देशय विद्यार्थियों को शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान भी प्रदान करना था । ये यात्रा भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘ एक भारत श्रेष्ठ भारत ‘ के अंतर्गत की गई ।हर वर्ष पर्यटन विभाग और भारत सरकार के सांझा प्रयास के तहत दिल्ली मे लाल किले के सामने एक प्रदर्शनी आयोजन किया जाता है । जिसमे भारत देश के हर राज्य से जुड़ी संस्कृति , ऐतिहासिक,प्राकृतिक व रोजगार संम्बंधित जानकारियाँ विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है । यह कार्यक्रम पूरे देश मे भारत पर्व के नाम से जाना जाता है ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूरे देश को एकता के सूत्र में जोड़ना है ।इसके साथ-साथ यहां पर हर राज्य से जुड़े खास व्यंजनों के स्टाल भी यहां लगाए जाते है,जिसके जरिए विद्यार्थियोंको होटल सेक्टर में रोजगार के अवसरों से अवगत कराया जाता है। इस यात्रा के दौरान पर्यटन विभाग के लगभग 30 विद्यार्थी मौजूद रहे ।इस यात्रा के दौरान विभागाध्यक्ष प्रो० अमित कुमार, प्रो० मनजीत सिंह व अनुराधा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया व दिशा निर्देश दिए। विद्यार्थियों ने इस यात्रा के द्वारा कैरियर व रोजगार के प्रति अनेको विषयो को समझा ।