डी.ए.वी. में 10 दिवसीय श्रमदान का हुआ सम्पन
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार 10 दिवसीय श्रमदान डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद में संपन्न हुआ ! कॉलेज के एनएसएस और एनसीसी यूनिट के सभी वॉलिंटियर्स ने उत्साह पूर्वक श्रमदान में अपनी भागीदारी दिखाई !
10 दिनों में में स्वंयसेवकों ने कॉलेज के पुस्तकालय में वहाँ के कर्मचारियों के दैनिक कार्यों में मदद की | स्वंयसेवकों ने एक दिन पैाधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया | एक दिन स्वंयसेवकों ने सामान्य नागरिक अस्पताल में सहायता कैंप लगाकर मरीजों की सेवा की | अगले दिन स्वंयसेवकों ने कॉलेज में घास लगाने व पैाधो की निराई करने में व्यतित किया |अन्य दिन स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर 19 वर्ष से कम के छात्र-छात्राओं को डे-वॉर्मिंग टेबलेट वितरित्र की |अन्य दिन सार्वजनिक पार्क में स्वंयसेवकों ने साफ-सफाई की |अगले दिन स्वंयसेवकों ने गावों पावटा में जाकर लोगों को पराली न जलाये के लिए जागरूक किया | स्वसेवको ने पूरे 10 दिन खेल मैदान में जाकर खेल -मैदान को तैयार करने के बारे में जाना |स्वंयसेवकों ने अपने आस-पास रहने वाले वृद्द-जनों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना | इस 10 दिनों में स्वंयसेवकों ने बढ़े उत्साह से भाग -लिया | आज समापन के अवसर पर प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा जी ने सभी स्वंयसेवकों और अध्यापकों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की और पूरे वर्ष श्रमदान को जारी रखने के लिए प्रेरित किया | इस अवसर पर डॉ सुनीति आहूजा जी ,डॉ जितेंद्र्र दुल, अंजलि मनचंदा ,कविता शर्मा ,आनंद सिंह उपस्थित रहे |