डीएवी शताब्दी महाविद्यालय द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला यंग क्वांटम 2019 का आयोजन
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के फिजिक्स विभाग द्वारा स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला जंग क्वांटम 2019 का आयोजन किया गया | इस कार्यशाला में जेसी बोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी व डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के 20- 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया | इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में आपसी मेलजोल की भावना को बढ़ावा देना है | इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता व फन गेम का आयोजन किया गया | विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल नॉलेज देने के लिए एक्सपेरिमेंटल क्विज का भी आयोजन किया गया | कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश आहुजा जी ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं को उनके भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित किए जाते हैं | डीएवी का प्रयास हमेशा से ही छात्रों को सकारात्मक तरीके से जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है | कार्यक्रम का आयोजन विभाग अध्यक्ष डॉ अंकुर अग्रवाल के दिशा निर्देश और प्रध्यापक राजकुमारी व् पूजा शर्मा के संयोजन में किया गया |