डीएवी शताब्दी कॉलेज में एनएसएस यूनिट के छात्रों द्वारा चलाया गया पौधारोपण अभियान
डी ए वी शताब्दी कॉलेज के एनएसएस यूनिट के छात्रों द्वारा कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण अभियान चलाया चलाया गया। इस अवसर पर 50 प्रकार के पौधे लगाए गए और साथ ही बच्चों ने पौधों की पूरी तरह से देखभाल की शपथ भी ली। कुछ पौधों को राहुल कॉलोनी स्थित प्राइमरी स्कूल में भी वितरित किया गया। अवसर पर प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा जी ने पौधों की अहमियत के बारे में छात्रों को बताया। उन्होंने छात्रों से अपने प्रत्येक जन्मदिवस पर एक पेड़ लगाने के लिए कहा। इस अवसर पर डॉ सुनीति आहूजा जी, डॉ जितेंद्र ढुल, अंजलि मनचंदा, कविता शर्मा आदि उपस्थित रही।