डीएवी शताब्दी कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया|
डीएवी शताब्दी कॉलेज में जिला चुनाव कार्यालय के सहयोग से नए युवा मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया का व्यवहारिक प्रशिक्षण देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस कार्यशाला में जिला चुनाव कार्यालय फरीदाबाद से आए मास्टर ट्रेनर एस के मिश्रा और वीरेश कुमार ने पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं को ईवीएम और वीवीपैट मशीन की बारीकी से जानकारियां दी| उन्होंने युवा छात्र छात्राओं को इन मशीनों पर ‘करके सीखो’ की तर्ज पर प्रशिक्षण प्रदान किया इस कार्यशाला में लगभग ढाई सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया| इस कार्यशाला के माध्यम से डीएवी शताब्दी कॉलेज के नए युवा मतदाताओं को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ समस्त युवा वर्ग को मतदान के महत्व को भी समझाया गया| इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा जी ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी ही कल के लिए एक सक्षम एवं समृद्ध भारत का निर्माण करने की योग्यता एवं क्षमता रखती है| इस कार्य को वास्तविकता के धरातल पर सही सिद्ध करने के लिए मतदान करना प्रत्येक युवा वर्ग का मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार है| इस कार्यशाला का आयोजन कॉलेज नोडल अधिकारी डॉ नीरज सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ|
Organised A One Day Workshop at DAVCC 18th– Oct
To give behavioural training about voting process to young voters; a one day training workshop was organised at DAVCC. S.K. Mishra and Viresh Kumar from District Election Office give information about EVM and VVPAT machine. By this workshop students were thought about the process of voting as well as its importance. Dr. Satish Ahuja, principal DAVCC, told that present generation has the power and ability to make India more better in future. The program was successfully complete in the guidance of Dr.Neeraj Singh.