डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद के यूथ रेडक्रास यूनिट के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर
डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया | शिविर में डॉ आर सी अग्रवाल रिटायर्ड सीएमओ ने छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की | उन्होंने छात्रों के नाक, कान, गले, रक्तचाप व पल्स रेट की जांच की | शिविर का उद्देश्य छात्रों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागृत करना और उससे जुड़ी समस्याओं के बारे में बताना था | प्राचार्य डॉ सतीश आहुजा जी ने कहा कि छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने व उन्हें समाज में जागरूकता उत्पन्न करने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता रहता है | शिविर का आयोजन पंकज शर्मा के संयोजन में संपन्न हुआ | शिविर में लगभग 100 छात्रों ने अपनी स्वास्थ्य की जांच करवाई |