लिंग संवेदीकरण और वृक्षारोपण जैसे सामाजिक मुद्दों पर उठाई आवाज।
डि ए वी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद के कला संकाय विभाग द्वारा बुधवार को लिंग संवेदीकरण के विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परिचर्चा में कॉमर्स विभाग प्रमुख डॉ सविता भगत ने बच्चों को विभिन्न महत्वपूर्ण बातों की जानकारी प्रदान की उन्होंने अपनी चर्चा के दौरान सेक्स एवं जेंडर मे अंतर, शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना, स्त्री एवं पुरुषों को समान अवसरों की उपलब्धता जैसे मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए समाज में व्याप्त लिंग भेदभाव की कुरीति को दूर करने में छात्रों को अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वह अन्य लोगों को भी इस जागरूकता कार्यक्रम से जोड़ें। संस्कृत विभाग प्रमुख दिव्या त्रिपाठी ने अर्थशास्त्र विभाग के साथ मिलकर कॉलेज कैंपस के बाहर वृक्षारोपण किया। साथ ही छात्रों को वृक्षों की महत्ता बताते हुए वृक्ष लगाने और उन्हें संरक्षित करने के लिए जागरूक किया | ज्ञात हो की लिंग संवेदीकरण जागरूकता को ले कर डी ए वी शताब्दी कॉलेज ने एक मुहीम चला रखी है जिसके तहत अलग अलग विभागों द्वारा पिछले दिनों में 4 कार्यशाला की गयी है |