जिला स्तरीय सहकारी संभाषण प्रतियोगिता में डी ए वी शताब्दी कॉलेज फिर रहा अव्वल |
हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लिमिटेड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सहकारी भाषण प्रतियोगिता में डी ए वी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद के छात्र अंशुल ने प्रथम पुरस्कार, स्वीटी ने द्वितीय पुरस्कार,और अंकुर ने सांत्वना पुरस्कार जीतकर प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व बनाया | इस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर-16 फरीदाबाद में किया गया था | इसमें फरीदाबाद जिले के लगभग 6-7 कॉलेजों से आये 20 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया था | जिला स्तरीय हरकोफैड भाषण प्रतियोगिता में पहले भी डी ए वी शताब्दी कॉलेज के छात्रों ने विजय प्राप्त की थी | इसमें भाग लेने वालो छात्रों और टीम इंचार्ज डॉ नीरज सिंह को कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहुजा जी ने बधाई देते हुए इसे कॉलेज के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बतायी | इस अवसर पर ईमा डीन प्रोफेसर मुकेश बंसल और ईमा इंचार्ज डॉ सुनीता आहूजा जी ने हर्ष व्यक्त करते हुए पूरी टीम को बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया | कॉलेज प्राचार्य के मार्गदर्शन और संरक्षण में डी ए वी शताब्दी कॉलेज के छात्र निरंतर साहित्यिक और कलात्मक गतिविधियों में विजयी पताका फहराते आ रहे हैं | कॉलेज के लीगल लिटरेसी सैल में इसी प्रकार अनेकानेक पुरस्कार जीतकर राष्ट्र स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भी पुरस्कार प्राप्त किया है और आगे भी करने का प्रयत्न कर रहे हैं |