क्या फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम खत्म कर रहे है रचनात्मकता” पर भावी पत्रकारों की सामूहिक चर्चा |
डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय एन आई टी- 3 के पत्रकारिता विभाग द्वारा पत्रकारिता सप्ताह का आयोजन किया गया। सप्ताह के पहले दिन मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों से पत्रकारिता जगत से संबंधित सवाल जवाब किए गए । सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया गया। डिस्कशन का विषय “क्या फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम खत्म कर रहे है रचनात्मकता” रहा। डिस्कशन में मध्यस्थ विभागाध्यक्ष रचना कसाना रही। इसमें 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। डिस्कशन में प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों ने विषय का समर्थन किया और तृतीय वर्ष के छात्रों ने विषय का विरोध किया। डिस्कशन में विजेता तृतीय वर्ष के छात्र रहे।