आउटरीच कार्यक्र्म तहत सरकारी स्कूल के बच्चो को पढ़ाया
डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में विज्ञान विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन गांव पावटा के सरकारी स्कूल में किया गया | विज्ञान विभाग के दो सहायक प्रोफेसर पंकज शर्मा और केशव द्वारा नौवीं व दसवीं कक्षा के छात्र को विज्ञान और गणित पढ़ाया गया | इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी स्कूल के छात्रों की पढ़ाई से संबंधित समस्याओं का समाधान करना और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करना था | कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा जी ने बताया की कॉलेज में शिक्षा के साथ-साथ समाज व राष्ट्र कल्याण की गतिविधियों में अपनी भागीदारी तय करना भी हम सभी का कर्तव्य है और ऐसी आउटरीच कार्यक्र्म के माधयम से कॉलेज के शिक्षकों को समाज हित कार्यक्र्म के प्रति जागृत करना है |