आउटरीच कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच स्टेशनरी सामग्री और फल का वितरण
डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद के हिंदी विभाग द्वारा आउटरीच कार्यक्रम के तहत शिरडी साईं बाबा स्कूल सेक्टर 86 तिगांव रोड में बच्चों के बीच स्टेशनरी सामग्री और फल का वितरण किया गया| विभागाध्यक्ष ममता कुमारी एवं सहायक प्रोफेसर श्वेता वर्मा द्वारा बच्चो को पढ़ाया गया| बच्चों को समय का सदुपयोग, स्वच्छता संदेश और कैरियर से संबंधित जानकारी भी दी गई| इस कार्यक्रम में स्नाकोत्तर कक्षा के तृतीय वर्ष के अंकिता नेगी, भूपेंद्र सागर, राहुल, प्रशांत, सीखा, सुमिका, और ईसा आदि छात्रों ने भाग लिया| शिर्डी बाबा स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती बीनू शर्मा ने डीएवी शताब्दी कॉलेज के इस प्रयास करते हुए प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा जी का धन्यवाद किया|