Jul 15
11:00 am - 2:00 pm

15 दिवसीय वृक्षारोपण

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के द्वारा 14 जुलाई से 28 जुलाई तक 15 दिवसीय वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया है। विश्वविद्यालय के प्रांगण के साथ-साथ समस्त संबंधित महाविद्यालयों के प्रांगण में भी स्वच्छ और हरा भरा वातावरण बनाए रखने के लिए विश्व विद्यालय के द्वारा यह मुहिम शुरू की गई है। एमडीयू रोहतक के आदेशानुसार डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के प्रांगण में भी आज इस अभियान का शुभारंभ किया गया। वृक्षारोपण के इस अभियान का शुभारंभ महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ विजयवंती के कर कमलों से  पौधे लगाकर ‌ किया गया। इस मौके पर एसएफएस की ओवरऑल कोऑर्डिनेटर और वाणिज्य विभाग की अध्यक्षा डॉ अर्चना भाटिया ने एनएसएस यूनिट के इंचार्ज डॉ जितेंद्र ढुल, एनसीसी गर्ल्स विंग की कैप्टन सुनीता डूडेजा, कंप्यूटर विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर मिस्टर दिनेश और  मिस्टर सरोज कुमार ने भी महाविद्यालय प्रांगण के बाहर वृक्षारोपण कर इस मुहिम में सहयोग दिया। इस अभियान में महाविद्यालय के एनएसएस इकाई से डॉ जितेंद्र ढुल , एनसीसी गर्ल्स विंग से कैप्टन सुनीता डूडेजा और बॉयज विंग से मिस्टर ई.एच.अंसारी, वाईआरसी बॉयज विंग से डॉक्टर नीरज सिंह, एनएसएस गर्ल्स विंग से मिस कविता शर्मा,  स्पोर्ट्स विभाग से डॉक्टर नरेंद्र दुग्गल, वूमेन सेल से डॉ रुचि अरोड़ा एवं आर्य समाज इकाई से डॉ अमित शर्मा सभी की सहभागिता रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को भी वृक्षारोपण करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। सभी छात्रों ने महाविद्यालय के द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के अंतर्गत विद्यालय प्रांगण में एवं विद्यालय प्रांगण से बाहर और साथ ही फरीदाबाद के आसपास के सभी क्षेत्रों में लगभग 500 पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करने में सहयोग देने का वचन दिया।आजादी की ७५ वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत धरती माता को हरा भरा रखने की इस मुहिम का अत्यंत जोश और उत्साह के साथ विश्वविद्यालय तथा उससे जुड़े समस्त महाविद्यालयों में पालन किया जा रहा है।